भीमसेना कोटकासिम द्वारा 208 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम क्षेत्र के गांव बूढ़ी बावल में भीमसेना द्वारा रविवार को एक ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे एससी एसटी की 208 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दीपचंद खैरिया रहे तो वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटकासिम पंचायत समिति प्रधान विनोद कुमारी सांगवान रही। इस दौरान विधायक दीपचंद खैरिया ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने व प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने की शुभकामना दी। वहीं प्रधान विनोद कुमारी सांगवान ने भीमसेना द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की प्रशंशा करते हुए महिला शिक्षा पर विशेष बल देने की बात कही। इस बीच उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान के कुछ अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान स्नेह फाउंडेशन के संस्थापक राम यादव द्वारा भीमसेना अध्यक्ष प्रवीण कुमार के आग्रह पर अपनी संस्था राव रणवीर डिफेंस एकेडमी में एससी एसटी के पांच बच्चो को निशुल्क तैयारी कराने की घोषणा की साथ ही प्रधान सांगवान ने गांव बूढ़ी बावल में एससी एसटी समाज के दो विकास कार्यों की घोषणा की। वहीं मंच से भीमसेना संभाग अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलने का आमजन से आह्वान करते हुए भीमसेना के सामाजिक जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों को सभी के समक्ष रखा तथा कुछ जनप्रतिनिधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो प्रतिनिधि बाबा साहब अम्बेडकर की बदौलत आज राजनीति में विभिन्न पदों पर पहुंच गए लेकिन इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों से दूरी बनाकर समाज को जो संदेश दे रहे हैं वो अच्छा नहीं है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की मेरा जन्म ही बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के मिशन के लिए हुआ है। मैं मरते दम तक समाज के लिए कार्य करूंगा। इस अवसर पर भीमसेना संगठन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश यादव, वीरनारायण यादव, पुर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि जसमेर सिंह, किशनगढ़ बास प्रधान बीपी सुमन, पूर्व सरपंच सतीश, भीमसेना महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष वर्षा,राहुल डिंगली, सचिन,रमेश चंद्र पावटिया, प्यारेलाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।