पापडा में भाजपा नेता वि‌जेंद्र सिंह इंद्रपुरा का हुआ जोरदार स्वागत:भाजपा सरकार आने पर विकास को मिलेगी नई गति

Aug 13, 2023 - 17:30
 0
पापडा में भाजपा नेता वि‌जेंद्र सिंह इंद्रपुरा का हुआ जोरदार स्वागत:भाजपा सरकार आने पर विकास को मिलेगी नई गति

उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)

पापडा में तालाब के पास पहाड़ी स्थित भैरुजी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में आने पर ग्रामीणों ने भाजपा नेता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा का साफा व माला पहनकर अभिनंदन किया गया। इससे पहले भैरुजी मंदिर में इंदर पुरा ने धोक लगाकर मन्नत मांगी । समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार आने वाले विधानसभा चुनाव में मेरे को भी वोट देकर देखो । क्षेत्र में बिना भेदभाव के भाजपा सरकार आने पर विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर ग्रामीणों की बिजली पानी की समस्या सुनकर मौके पर ही लोगों के सामने अधिकारियों से बातचीत की।

ग्रामीणों ने बताया कि पापड़ा कला में रेगर बस्ती में कई वर्षों से मकान के ऊपर से 11 केवी की विद्युत लाइन गुजर रही है। जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इससे पूर्व में विधायक राजेंद्र सिंह गुढा व पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को भी अवगत करवा दिया। लेकिन आश्वासन कुछ नहीं हुआ ।‌ अभी तक मकान के ऊपर से गुजर रही लाइन को नहीं हटाया गया। आए दिन खतरा मंडरा रहा है। इस समस्या को लेकर इंद्रपुरा ने अधिकारियों को अवगत करवाया और कागज कार्रवाई पूरी होने के बाद बिजली लाइन को हटवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव, पांच राजेश मोर्य, कालूराम योगी, अनिल मीणा, चिरंजी लाल योगी, भागीरथ मल वर्मा, पवन कुमावत, करण सिंह जीतरवाल, सरवन सिंह शेखावत, राकेश शर्मा, रणजीत, महेश पच ,सुधीर जाट, उम्मेद बड़सरा, रणवीर, पंच शकुंतला, पंच बरजी देवी, महेंद्र योगी, भोलाराम, हरसा राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................