प्रभु को भिजवाया कोकिलावन तीर्थ अपना घर
जुरहरा(डीग, राजस्थान/ रतन वशिष्ठ)
भरतपुर अपना घर की स्थानीय हेल्पलाइन टीम ने सोमवार को यहाँ से एक अर्द्धविक्षिप्त युवक(प्रभु) को अपना घर कोकिलावन भिजवाया है।
युवक को लोगों द्वारा करीब एक माह से यहाँ घूमते देखा गया है, इसकी सूचना जब हेल्पलाइन टीम को मिली तो टीम सक्रीय हुई युवक के सम्बन्ध में अपना घर भरतपुर को सूचना दी, तथा युवक को लेकर टीम के सदस्य पुलिस थाने पंहुचे जहाँ थाना प्रभारी महेश मीणा को अवगत कराया गया,अपना घर शाखा कोकिलावन तीर्थ उत्तर प्रदेश से युवक को लेने एम्बुलेंस जुरहरा थाना पंहुची जहाँ से युवक को अपना घर ले जाया गया है।
हेल्पलाइन टीम के करन आर्य ने बताया कि युवक (प्रभु) अपना नाम सुल्तान बताता है माँ का नाम शांताबाई तथा भाई का नाम कभी सुल्तान तो कभी संजीव बताता है, कहाँ का रहने वाला है इस सम्बन्ध में पूछने पर कोई उत्तर नही देता है। युवक की उम्र करीब 28-30 साल की लगती है।
संयोजक ने बताया कि अब तक वे 34 ऐसे महिला पुरूषों को भिजवा चुके है, जो मानसिक रूप से ठीक नही थे,भटक रहे थे, अपने बारे में कोई जानकारी नही दे पाते थे उन्हे अपना घर भिजवाने का कार्य किया है।