धूम धाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
गुरला (बद्री लाल माली)
गुरला:- नेशनल हाईवे 758 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरला में, स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में धूम धाम से मनाया गया। सरपंच श्रवण गुर्जर ने ध्वजारोहण किया । ।तत्पश्चात् प्रधानाचार्य द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया गया । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया गया । जिसमें छात्र -छात्राओं ने रंगारंग कार्यकर्म प्रस्तुत किए तथा देश की स्वतन्त्रता में बलिदान देने वाले महान देशभक्तों को नमन किया । चंदा सुवालका रतनी गुर्जर खुशी गुर्जर माया माली लक्ष्मी दरोगा के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन हुआ । राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ज्योती थधानी ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया। नन्हे मुन्ने बालकों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया । स्थानिय विद्यालय शिव राज माली आजाद अनुस त्रिपाठी देवराज माली राहुल सोनावा विकास सोनावा ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी । सरस्वती विद्यालय की बालिका सोनाक्षी वैष्णव ने अपनी कविताओं के माध्यम से चार चाँद लगा दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच श्रवण गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यूं तो हर वर्ष हम स्वतन्त्रता दिवस मनाते रहे लेकिन इस वर्ष का स्वतन्त्रता दिवस हम सब के लिए कुच्ज् खास हैं क्योंकि सरकार द्वारा प्रायोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज देश के कोने कोने और हर घर मे तिरंगा लहरा रहा है। समस्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य निलम कुमार पुरोहित ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी के प्रति आभार जताया। दौरान विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व रामचंद्र सुवालका कन्हैयालाल गुर्जर जगदीश सिंह पुरावत डालुदास वैष्णव और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरस्वती बाल विद्यालय के प्रधानाध्यापक अध्यापक माया त्रिपाठी व समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बनी रही कार्यक्रम के स्थानीय विधालय के अध्यापिका सरोज गर्ग ने मंच संचालन कीया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोमी के पुर्व प्रधानाध्यापक शिव कुमार बेरवा ने मोमी विद्यालय के बच्चों के लिए 50 कीलो केले व 50 कीलो स्थानीय विधालय के बच्चों के लिए केले की घोषणा की