मुख्यमंत्री गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाओ की देशभर में सराहना, एक बार फिर बनेगी कांग्रेस सरकार- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

Aug 23, 2023 - 19:21
 0
मुख्यमंत्री गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाओ की देशभर में सराहना, एक बार फिर बनेगी कांग्रेस सरकार- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

सुमेरपुर,पाली (बरकत खां)

सुमेरपुर- आगामी विधानसभा चुनावाें काे देखते हुए समीपवर्ती भारूंदा गांव स्थित रामदेवजी मंदिर परिसर में मंगलवार रात पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुरेश मेघवाल कानपुरा के नेतृत्व में जन सम्पर्क यात्रा के तहत आमसभा मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में आयाेजित हुई। जिसमें सैकड़ाें की संख्या में ग्रामीणाें ने भाग लिया। जन संपर्क यात्रा काे संबाेधित करते हुए पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने बताया कि इस महंगाई के दाैर में गरीब तबके के लाेगाें काे सरकार की विभिन्न याेजनाओ से लाभांवित कर राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सीएम गहलाेत द्वारा शुरू किए गए महंगाई राहत शिविर की पुरे भारत भर में सराहना हाे रहीं है। उन्हाेंने बताया की गत 24 अप्रैल से 30 जून तक मुख्यमंत्री गहलाेत द्वारा महंगाई राहत शिविर आयाेजित कर विभिन्न याेजनाओ में आमजन का पंजीयन करवाया गया।

जिसमें 500 रूपए में गैस सिलेन्डर , हर घर तक 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री, किसानाें काे 2000 यूनिट बिजली फ्री, राशन फ्री, 125 दिन का राेजगार उपलब्ध करवाना या 1000 रूपए प्रतिमाह बेराेजगारी भत्ता, इंदिरा गांधी शहरी राेजगार गारंटी याेजना में शहरी लाेगाें काे राेजगार उपलब्ध कराना, न्यूनतम पेंशन 1000 रूपए करना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा याेजना में 25 लाख रूपए तक का निशुल्क उपचार, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा याेजना में 10 लाख रूपए तक कवर, पशुपालकाें काे 40 हजार रूपए का पशुधन बीमा करवाना आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रहीं है। इस याेजनाओ से अधिक से अधिक लाेगाें काे लाभांवित किया गया।उन्होने बताया कि घर की मुखिया महिला काे संचार क्रांति से जाेड़ने गहलाेत सरकार द्वारा माेबाइल उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्हाेंने बताया कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर जन-जन तक मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर की योजनाओ का प्रचार-प्रसार कर योजनाओकाे अंतिम छाेर तक बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए जनसंपर्क कर रहें है। पूर्व प्रधान ने बताया कि अबकी बार जिस प्रकार से राजस्थान में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही महंगाई राहत कैंप योजना का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है उसमें लोगों में बहुत ज्यादा कांग्रेस के प्रति उत्साह है। शहरों और गांवाें में अशोक गहलोत की योजनाओ की लोग सराहना कर रहे है। इससे लग रहा है कि एक बार फिर कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावाें में पुन: परचम लहराएगी। इस माैके पर भारूंदा सरपंच हिम्मताराम, प्रतापराम, जोताराम, फ़ाउलाल, पाताराम, प्रकाश, अनिल, टेकाराम, नरेश, रमेश, सुरेश, कपुराराम आदि उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................