मुजरास टोल नाके पर आज्ञात ट्रक चालक की लापरवाही से एक गोवंश की मौत दो गोवंश गंभीर रूप से हुए घायल
पुर भीलवाड़ा: राजकुमार गोयल
पुर गंगापुर मार्ग नेशनल हाईवे पर मुजरास टोल नाके के पास अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही से तीन गोवंश को अपनी चपेट में लेते हुए लगभग 1000 फीट घसीटते हुए ले गया जिससे एक गोवंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दो गोवंश नंदी महाराज गंभीर रूप से घायल हो गए तथा दोनों के दो दो पैर फैक्चर हो गए जिसकी सूचना कई घंटे बाद टोल कर्मचारियों ने पुर निवासी गोभक्त हरिओम मारू को दी जिस पर मारू व कन्हैयालाल अटारिया, सागर अटारिया, अभिषेक वैष्णव, रतनलाल आचार्य व बजरंग दल के राम लखन तथा राहुल, ने मौके पर पहुंच कर मृत गोवंश का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाया तथा घायल गोवंश को एंबुलेंस बुलाकर महाराणा उपचार केंद्र सांगानेर उपचार हेतु भिजवाए।
मौके पर पहुंचे गौ भक्त राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य ने कहा कि उक्त गोवंश की दुर्घटना की जिम्मेदारी टोल मैनेजमेंट की है उनकी लापरवाही से ही उक्त दुर्घटनाएं टोल के आसपास कई बार घटित हो चुकी है जिससे कई गोवंश गंभीर घायल हुए जान गवा चुके हैं तथा कहीं घंटे तक गोवंश घायल ही पड़े रहने से मृत्यु हो जाती हैं तथा दूसरी तरफ जब गौ भक्त जब सूचना पर अपने निजी खर्चे से घायल गोवंश को उपचार हेतु लाने हेतु पर ले गए प्राइवेट वाहनों का टोल कर्मियों द्वारा टोल वसूला जाता है जो सरासर गलत है उक्त दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी टोल प्रबंधक की है आचार्य ने कहा है कि उनके संगठन द्वारा इसके खिलाफ आवाज उठाकर उक्त टोल के मैनेजर को अवगत करा टोल प्रबंधक द्वारा गो भक्तों का सहयोग किए जाने की मांग की जाएगी व आए दिन हो रही दुर्घटना को रोकने हेतु उचित व्यवस्था की जाने की मांग की जाएगी।