राजस्थान मे बिगड़ी कानून व्यवस्था: भाजपा कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गोविंदगढ़ (अलवर, रास्थान) भाजपा मंड़ल गोविंदगढ़ सहित बडौदामेव मंडल के कार्यकर्ताओ ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिओम कटारा ,गोविंदगढ़ मंड़ल अध्यक्ष हरिसिंह सौलंकी,बड़ौदामेव मण्डल अध्यक्ष देवाराम शर्मा एवं युवा मोर्चा भाजपा अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्ब में उपखंड़ कार्यालय पर तहसीलदार गोविंदगढ़ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे राजस्थान में गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि राजस्थान प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था ,तुष्टिकरण की राजनीति ,दलितों पर अत्याचार, हत्या ,चोरी ,डकैती, रिश्वतखोरी ,बलात्कार ,अवैध खनन, मॉब लिंचिंग, सड़क ,अस्पताल आदि में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है पेपर लिककर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए सारी भर्तियां पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है
भाजपा सरकार के समय बिजली पर फ्यूल चार्ज 18 पैसे हुआ करता था जिसे गहलोत सरकार ने बढ़कर 60 पैसे प्रति यूनिट कर दिया सन 2018 में बिजली की प्रति यूनिट दर 5.55 रु थी जिसे गहलोत सरकार ने बढ़कर 11.90 रु कर दिया अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ राजस्थान सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई ।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिओम कटारा ,गोविंदगढ़ मंड़ल अध्यक्ष हरिसिंह सौलंकी,बड़ौदामेव मण्डल अध्यक्ष देवाराम शर्मा एवं युवा मोर्चा भाजपा अध्यक्ष विक्रम सिंह कैलाश शर्मा मोहित बटवाडा, रोहित शर्मा लखविंदर सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिओम कटारा बताया राजस्थान सरकार से आमजन परेशान है एक ओर बिजली की दरें बढा दी गई वही दुसरी ओर अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण त्रस्त है।