पहाडी के राजस्व अधिकारी कर्मचारीओं का पेनडाउन हडताल के साथ धरना प्रर्दशन पांचवे दिन भी जारी रही
तीनो सघंटको के अधिकारी व कर्मचारियो ने सी.एम से समझोता के तहत मांगो का आदेश जारी करने की मांग रखी
जी-एक्सप्रेस-पहाड़ी(डीग) भगवान दास- राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के तत्वाधान में सात सूत्री मांगो को लेकर शुक्रवार को आन्दोलन पेनडाउन स्ट्राइक के साथ पहाडी में पांचवे दिन भी जारी
पहाड़ी उपखण्ड कार्यलय परिसर में राजस्थान के तहसीलदार संघ,पटवार संघ, कानूनगों संघ के अधिकारी कर्मचारियो ने पाचंवे दिन पेनडाउन हडताल रख कर धरना प्रर्दशन जारी रखकर विरोध प्रकट किया है सरकार से धरने के माध्यम से अपनी मांग पूरी कराने की अपील की है।
कर्मीयो ने कार्य का बहिस्कार कर, कलम बंद करके हडताल पर पहाडी तहसील परिसर मे बैठकर धरना प्रर्दशन दिया। उन्होने बताया है की राजस्थाना सेवा परिषद के तत्वाधान मे सरकार से सात सूत्री मांगो को लेकर आन्दोलन चल रहा था। जिसके तहत सरकार के साथ दिनांक4अक्टूबर 2021 व 23 अप्रेल 2023 को आपसी समझोता हुआ था। समझोते के तहत सरकार ने आज दिनांक तक आदेश जारी नही किए जिसको लेकर कर्मीयो मे रोष व्याप्त है। हडताल के कारण किसानो केकामकाज पर विपरीत प्रभाव पडने से आमजन को कार्यलयो के चक्कर काटने पड रहे है। इस मौके पर पहाडी के तहसीलदार अनील कुमार, नायव तहसीलदार घमंडीराम मीणापटवार संघ के अध्यक्ष नासिरअली, सर्वेस जेमन, नूरददीन , गोपेश भारतीपटवारी ,असलम गिरदावर सहित अन्य कर्मी मोजूद थे।
Files