गोपालगढ़ में तीसरी बार बदमाश एस.बी.आई का एटीएम उखाड ले गए
मशीन मे रखे थे 37 लाख रूपये,सी.सी.टी.वी केमरे तोड फरार बदमाश, पुलिस की गश्त पर सावलियॉ निशान
पहाड़ी (डीग)-भगवानदास- गोपालगढ़ के बसस्टेण्ड पर स्थित एस.बी.आई बैक के एटीएम को शनिवार रात्रि को अज्ञात बदमाश करीब ३७ लाख रूपये से भरे एटीएम मशीन को उखाड ले जाने मे सफल हो गए है। मौके पर उखडने मे उपयोग किए दो टायर, पटटानुमा कपडे व अन्य समान छोड फरार हो गए है। घटना से पुलिस की गश्त पर सावलियॉ निशान लग गया है।
गोपालगढ़ मे इसी स्थान पर पूर्व मे दो बार बदमाश एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखो रूपये ले जाने मे सफल हो चुके है।इस घटना को तीसरी बार अंजाम दिया गया है। बार बार घटना होना ाआमजन सदेंह पैदा कर रहा है सुरक्षा की दृष्टि से एटीएम पर दिन में गार्ड तैनात रहता है रात्रि मे पुलिस की गश्त जारी रहती हेै। उसके बाद बदमाश ३७ लाख रूपये से भरे एटीएम को उखाड कर ले
कामयाव हो गए है। बताया गया है की घटना को अजंाम करीब ३ बजे के आसपास अंजाम दिया गया। अंशका है की बदमाश पिकअप के साथ एक अन्य गाडी मे सवार होकर आऐ जिन्होने वाहन से एटीएम मशीन को खेचकर उखाडा गया है। गिरने पर एटीएम की अवाज नही हो उसके लिए वह अपने साथ दो टायरो को साथ लेकर आऐ जिन्हे छोड कर फरार हो गए है। मौके पर टायर व कपडे के पटटानुमासहित अन्य समान पडा हुआ है बदमाशो ने सी.सी टीवी केमरे तोड दिए है। सूचना परपुलिस ने पहुचकर आवश्यक तथ्य जुटा कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।घटना की खबर पाकर डीग की डीएसटी के प्रभारी बलदेव सिह,टीम के वीरेन्द्र सिह ,प्रेमसिह, अमरसिह,जीतेन्द्र आदि साथ लेकर घटना स्थल पर पहुचे।जिन्होने आसपास के सीसी टीवी केमरो के फुटेज खगाल कर सदिग्ध ठिकानो पर बदामशो की तलाश शुरू करदी है। समाचार लिखे जाने तक बैक की तरफ से रकम की पुष्टी नही हो सकी है।
इनका कहना-
थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया हैकी साम को एटीएम मशीन मे 20 लाख रूपयेलोड किए जाने तथा उससे पूर्व एटीएम कितनी रकम थी इसकी बैक मेनजर आने पर पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाही कर बदमाशो कीतलाश शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।