जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने आयोजित किया राजस्थान मिशन 2030 परामर्श एवं संवाद कार्यक्रम
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय खैरथल तिजारा द्वारा राजस्थान मिशन 2030 के लिए गहन परामर्श एवं संवाद कार्यक्रम राजकीय अंबेडकर बालक छात्रावास खैरथल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभागीय योजनाओं के हितधारको व अन्य फ्लैगशिप योजना के लाभार्थी,स्वयंसेवी संगठन, विद्यार्थियों, प्रबुद्ध जनों व विभागीय कार्मिक कार्मिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने विभाग योजना व राजस्थान मिशन 2030 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राजस्थान राज्य के प्रदेशवासियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने,योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व वर्ष 2030 तक राजस्थान प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से सुझाव प्राप्त किए गए।