उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के दिए निर्देश
लक्ष्मणगढ़ /अलवर (कमलेश जैन)
जिला कलेक्टर अलवर पुखराज सेन ने आज पंचायत समिति के सभागार में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में जनसमस्याओं की सुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
अलवर जिलाधीश ने आज साथ ही लोगों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण भी किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधीश ने कस्बे के जितेंद्र कुमार शर्मा द्वारा बांध क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की लक्ष्मणगढ़ बांध क्षेत्र में जगह-जगह अतिक्रमण हो जाने से जल भराव में काफी परेशानी लोगों को उठानी पड़ेगी । इधर कस्बे स्थित खाई में भी लोगों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत बांध क्षेत्र में ही महाविद्यालय को सड़क बनाई जा रही है। जिलाधीश नेआमजन को आ रही समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी मौजूद थे। जिलाधीश ने हर फरियादी की समस्या को विस्तारपूर्वक सुना और प्रत्येक समस्या के निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद सम्बंधित विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए।
शिकायत को जिला कलेक्टर ने विस्तार से सुना और उस पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को न्यायपूर्वक निस्तारण करने के आदेश दिए है। मौके पर उपस्थित विभागों के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निस्तारण को उच्च प्राथमिकता दी जाए और शिकायतों को शीघ्र सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध रहें।
कलेक्टर ने जनसुनवाई की सभा के बाद आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अपना और अपने परिचितों का पंजीयन अवश्य करायें । अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
अधिकांश लोगों को प्रचार प्रसार के अभाव में जनसुनवाई की सूचना नहीं मिलने पर असंतुष्ट देखा गया।