भृगुवंशीय ब्राह्मण समाज 16 गांव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर रखी मांगे
तखतगढ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान)-निकटवर्ती कोसेलाव स्थित हिंगोटिया हनुमान मंदिर परिसर में भृगुवंशीय ब्राह्मण समाज 16 गांव गोडवाड़ विकास समिति की बैठक मीठालाल जोशी तखतगढ की अध्यक्षता एवं प्रवीण जोशी साण्डेराव के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक के दौरान अध्यक्ष पद से मीठालाल जोशी ने भृगुवंशी ब्राह्मण समाज 16 गांव गोडवाड विकास समिति को निःशुल्क भूखण्ड सुमेरपुर / रानी / निम्बेश्वर महादेव मे कही भी आवंटित करने एवं भृगुवंशीय ब्राह्मण समाज जोशी आयोग/ बोर्ड गठित करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से की है। उन्होंने बताया कि पिछडा वर्ग अनुसूची में ज्योतिषि उर्फ जोशी उपनाम भी जोड़ा जाए। वर्तमान में राजस्थान अनुसूची से अन्य जाति को इस क्रम से हटाया जाए। इस हेतु एक प्रतिनिधि मण्डल जयपुर स्थित सी.एम. हाऊस मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मिलेगा। मंत्री भरत जोशी ने आगामी वार्षिक अधिवेशन एवं बकाया राशि भुगतान पर बल दिया। कोषाध्यक्ष जयन्तिलाल जोशी साडेराव ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान हिम्मतराम रानी, पुखराज फौजी चाणोद, पिन्टू जोशी नाडोल, गोविन्द जोशी साण्डेराव, योगेश कोसेलाव ने समाज हित मे किए जा रहे कार्यों पर अध्यक्ष मीठालाल जोशी को तन, मन, धन से सपोर्ट करने का आश्वासन दिया । सोहनलाल जोशी तखतगढ एवं कुयाराम चान्दराई ने आभार व्यक्त करते राष्ट्रगान के साथ बैठक समापन की घोषणा की।इस अवसर पर समाज के भामाशाह फूटर मल कोसेलाव के अचानक निधन पर दो मिनट मौन रखकर सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित की।