समाज की मजबूती के लिए होनो होगा एकजुट: माली बावलास में हुई माली (सैनी) महासभा के सक्रिय सदस्यों की बैठक
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) माली समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने तथा समाज को सकारात्मक दिशा व दशा में ले जाने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। समाज में राजनीतिक जागृति के साथ शिक्षा का उजाला फैलाना होगा जिससे आने वाले समय में समाज की युवा पीढ़ी की राहें आसान हो सकें। यह विचार राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाललाल माली ने भीलवाड़ा जिले के बागौर के पास बावलास ग्राम में माली समाज द्वारा आयोजित बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सबसे पहले समाज के लोगों को अपनी शक्ति पहचानने की आवश्यकता है, तो सुधार व समाज का विकास स्वतः होने लगेगा।
माली (सैनी) महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवा सामाजिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें, तभी माली समाज का भला हो सकता है। माली (सैनी) समाज अधिकारी कर्मचारी संस्थान के जिलाध्यक्ष तोताराम माली ने समाज के लोगों से संगठित होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील की। बैठक में समाज में फैली कई तरह की कुरीतियां मिटाने के साथ ही कई तरह के समाज हित के निर्णयों पर भी विस्तार से विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर रायपुर तहसील अध्यक्ष गणेश माली तहसील महामंत्री श्याम लाल माली, नानूराम गोयल, भगीरथ माली,कन्हैया लाल माली,मथुरा लाल माली,गोवर्धन लाल माली,उदयराम माली,कैलाश माली,बालूराम माली,दिनेश माली व बरदु माली चाँदरास सहित महासभा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।