जलझूलनी एकादशी पर बैंड बाजे से निकाली ठाकुर जी पालकी में बैठाकर सवारी
खेड़ली कस्बे के पंचायती मंदिर, गोपाल जी मंदिर,गणेश मंदिर राम मंदिर सहित अनेक मंदिरों से ठाकुर जी की बैंड बाजे के साथ पालकी निकाल कर उन्हें नगर भ्रमण कराया गया।इस मौके पर श्रृद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।वही जलझूलनी एकादशी के पर्व को लेकर महिलाओं सहित अनेक श्रृद्धालुओं द्वारा व्रत रखा गया। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य बाजार, शेरावाली चौराहा,सर्राफा बाजार,कठूमर रोड से निकाली गयी जिसके दौरान ठाकुर जी की पालकी की परिक्रमा कर श्रृद्धालुओं द्वारा आशीर्वाद लिया गया।वही नगर भ्रमण के बाद सभी पालकियां शनिदेव मंदिर पर पहुंची जहां ठाकुर जी को स्नान करा महाआरती की गई और श्रृद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।प्रसादी व चिन्नामत के वितरण के बाद श्रृद्धालुओं द्वारा अपना व्रत खोला गया।