स्मार्ट मोबाइल योजना: मोबाईल नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क पर लगाया जाम
कठूमर (अशोक भारद्वाज) उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान सरकार की ओर से स्मार्ट मोबाइल योजना के तहत दिए जा रहे निशुल्क मोबाइल फोन लेने के लिए बुधवार को पंचायत समिति कठूमर में ग्राम तसई के सैकड़ो महिला पुरुष पहुंचे जहां अधिकारियों ने ये कहते हुए कि आज ग्राम तसई को मोबाइल वितरण नहीं किए जाएंगे ग्रामीणों को बेंरग लौटा दिया जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने पंचायत समिति के आगे नगर खेरली सड़क मार्ग पर पत्थर आदि डालकर अवरुद्ध कर दिया और जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर कठूमर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार शर्मा मय पुलिस जाप्ता के पहुंचे और लोगों में अपरा तफरी मच गई। और जाम खुल गया दूरदराज के राहगीरों को राहत की सांस मिल गई। थाना प्रभारी ने लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने व प्रशासन से बात कर सभी को मोबाइल मिलने को लेकर वार्ता करने की बात कही।
मुकेश सिंह चौहान (तसई सरपंच) का कहना है कि निशुल्क मोबाइल वितरण को लेकर हमें पर्चियां दी गई थी जिन्हें घर-घर वितरित करा दिया गया और ग्रामीण जब पंचायत समिति पहुंचे हैं तो उन्हें मोबाइल नहीं देने को लेकर लोगों ने बताया सूचना पर पंचायत समिति कार्यालय में आए हुए हैं और अधिकारियों से बात करनी चाही तो किसी भी अधिकारी को द्वारा संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया जा रहा है जिससे कि ग्रामीणों को निश्चित दिनांक बता सके
शशिबाला (विकास अधिकारी पर.स.कठूमर) का कहना है किशेड्यूल के हिसाब से इन्हें पहले पर्चियां दी गई थी और शेड्यूल के अनुसार माल स्टॉक में कम होने के चलते बदलाव किया गया था ।जिसकी सूचना ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाई है जिसके कारण ग्रामीण नाराज होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं शीघ्र ही शेड्यूल के हिसाब से सबको मोबाइल वितरित किए जाएंगे।