सीआरपीएफ के शहीद जवान शंकर लाल मीणा (मकरोडा) का राजकीय सम्मान के साथ किया अन्तिम संस्कार
शहीद जवान 1987 से सीआरपीएफ मे तैनात था और वर्तमान मे श्रीनगर एयरपोर्ट डी-35 बटालियन मे था
रैणी(अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबेली के गांव मकरोडा़ निवासी शंकर लाल मीणा का बुधवार को आकस्मिक आर्ट अटैक से उनकी मौत हो गई व शहीद हुए जवान मीना का राजकीय सम्मान के साथ गुरूवार को पैतृक गांव मकरोड़ा मे रैणी प्रशासन और सीआरपीएफ अधिकारियो की मौजदूगी मे अन्तिम संस्कार हुआ।
मीना वर्तमान मे श्रीनगर में एयरपोर्ट पर डी-35 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात था और 1987 मे भर्ती हुआ एवं शहीद जवान मीना के परिवार मे धर्मपत्नी बरफी देवी तथा लड़की अन्जू , मन्जू व सपना है और लडके योगेश , सचिन व रूचिन है इनमे से दो लडकियो की शादी कर दी है और सभी अविवाहित है तथा तीन दिनों से छुट्टी पर गांव आए हुए थे ।
अन्तिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ इस दौरान सीआरपीएफ अधिकारियो द्वारा सलामी दी गई और रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना व एसएचओ राजेश मीना के द्वारा एवं अनेक जनप्रतिनिधियो और गांव के गणमान्य नागरिको द्वारा भी सलामी दी गई। इस दौरान शहनाई से भी शहीद शंकर लाल मीणा अमर रहे की गुन्ज सुनाई दी तथा अन्तिम संस्कार के दौरान सैकड़ों ग्रामीण व अधिकारी लोग उपस्थित थे।