सरकारी कॉलेज के उद्घाटन के दौरान संदीप सैनी समर्थन एवं गुढा समर्थक आपस में भिड़े
दोनों तरफ से आपस में उलझते रहे समर्थक,, एडिशनल एसपी नीमकाथाना की समझाईस के बाद शांत हुआ मामला
नीमकाथाना (सुमेरसिंह राव) जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में जमात के पास शुक्रवार को सरकारी कॉलेज के उद्घाटन के दौरान विधायक राजेंद्र गुढा समर्थन एवं कांग्रेस के युवा नेता संदीप सैनी समर्थक आपस में उलझ पड़े l बताया यह जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान युवा नेता संदीप सैनी के समर्थकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे इसी दौरान गुढा समर्थक उनसे आपस में उलझ पड़े और मामला उदयपुरवाटी थाने तक पहुंच गया l गुसाऐ संदीप सैनी के समर्थक उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठ गए एवं गुढा समर्थनों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे l थाने के पास अपने कार्यकर्ताओं की पीड़ा को देखते हुए युवा नेता संदीप सैनी भी आनन फानन में पहुंचे एवं पुलिस के अधिकारियों से वार्ता की शाम को नीम का थाना एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे एवं युवा नेता संदीप सैनी और और उनके समर्थकों से बात की तब जाकर के धरना प्रदर्शन खत्म हुआ l क्योंकि उदयपुरवाटी में कांग्रेस सरकार में ही सरकारी कॉलेज की स्वीकृति मिली थी लेकिन गुढा समर्थकों के अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे रास नहीं आए एवं युवा नेता संदीप सैनी के समर्थकों से भिड गए l