बीधोता में 3 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 33/11केवी विद्युत सब स्टेशन ग्रामीणों को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात विधायक कांति मीणा ने किया भूमि पूजन
सकट (राजेन्द्र मीणा) थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने सकट क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीधोता में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 33/11 केवी सब स्टेशन का विधिवत भूमि पूजन करने के साथ ही गांव के नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी फीता काटा कर लोकार्पण किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति राजगढ़ के प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र राठौड़ व पंचायत समिति सदस्य रीना देवी बैरवा रही। अध्यक्षता सरपंच कमलेश कुमार मीणा ने की स्वास्थ्य केंद्र भवन के लोकार्पण के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि लोगों के लिए हर गांव में चिकित्सा शिक्षा बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता रही। उन्होंने कहा कि हमने थानागाजी विधान सभा में हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इसी कड़ी में विधायक कांति प्रसाद मीणा ने ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा के गांव लाकी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत होने पर भी उद्घाटन किया गया ।
वहीं लाकी गांव से देवती हनुमान मंदिर तक मिसिंग लिंक योजना अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करने के साथ ही नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत में एम एल ए लैंड योजना अंतर्गत नाथलवाड़ा से कोली कुआं तक सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मुकेश मंडावरी ने की। वहीं विधायक ने ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा में एम एल ए लैंड योजना अंतर्गत राजगढ़ सकट सड़क से बसवा राजपुर बड़ा सड़क तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में मिसिंग लिंक रोड योजना अंतर्गत देवती मैन सड़क से मुर्राटा होते हुए नरवास तक सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। अध्यक्षता राजपुर बड़ा सरपंच अंजना शर्मा ने की। ग्रामीणों के द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्युत विभाग अलवर के एसई जे एल मीना, एक्सईएन डी के शर्मा, एईएन डी पी गुप्ता, जगन लाल मीणा, डॉ संजू गुर्जर, शिक्षा विभाग के एसीबीओ कमल राम मीणा, पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन आर डी मीना, सकट सरपंच प्रतिनिधि फुल चंद सैनी, रामस्वरूप, रंग लाल, हजारी बाबूजी, पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा, नारायण सेन, दिलिप सिंह राजपूत, केदार सैनी, पुरण मल चोला, शैलेंद्र गुर्जर, बबलू आदिवासी, राजकुमार मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।