स्वच्छता के अग्रदूत कहे जाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं वर्षगांठ के अवसर पर युवा जागृति संस्थान ने ग्रीन सरिस्का क्लीन सरिस्का स्वच्छारणय अभियान के 25 वें चरण को किया पूर्ण
2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वर्षगांठ के अवसर पर युवा जागृति संस्थान द्वारा सरिस्का टाइगर रिजर्व अभ्यारण में ग्रीन सरिस्का क्लीन सरिस्का स्वच्छारणय अभियान के 25वें चरण का शुभारंभ कर स्वच्छता कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में संस्थान के स्वयंसेवक ,टीवीएम स्कूल थानागाजी के स्कूली बच्चे एवं वन कर्मचारीयों समेत 150 लोगों ने भाग लिया संस्थान के सचिव गोकुलचंद सैनी ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आज पूरे देश में गांधी जी के जन्म दिवस को स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया जा रहा है परंतु आज सच्चे मायने में उन लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि राष्ट्रपिता जिन्हें स्वच्छता के अग्रदूत के रूप में माना जाता है तक पहुंचेगी जिन्होंने स्वच्छता अभियान को साल में एक दिन न मनाकर हर दिन हर सप्ताह या 15 दिन पर कभी अपने आस-पास की स्वच्छता के लिए तो कभी वन्य जीवों एवं वनों की स्वच्छता को लेकर भिन्न-भिन्न प्रकार की मुहिमों एवं जागरूकता अभियान चला कर सतत रूप से अपना योगदान दिया है।
लोगों को साल में एक दिन की स्वच्छता को हर दिन की स्वच्छता में बदलने की आवश्यकता है जिस प्रकार गांधी जी कई वर्षों के संघर्ष के बाद देश को आजादी दिलाने में सफल हुए थे ठीक उसी प्रकार हर दिन की स्वच्छता हर स्थान की स्वच्छता से हमें इस गंदगी रूपी गुलामी से आजादी मिलेगी और उस दिन गांधी जी की जयंती हम दीपक एवं फूलों से मनाएंगे ना की स्वच्छता अभियान चलाकर यदि प्रत्येक व्यक्ति आज के दिन मन तन एवं पर्यावरण की स्वच्छता का संकल्प लेकर आगे बढ़े तो एक दिन निश्चित ही गांधीजी का स्वच्छ भारत का स्वप्न पूर्ण हो जाएगा।