केसरी नंदन अखाड़े के मनीष को राष्ट्रीय कुश्ती में रजत पदक
गुरला (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 3 अक्टूबर 2023 को प्रारंभ हुई जिसमें भीलवाड़ा शहर के केसरी नंदन व्यायाम शाला के पहलवान मनीष माली ने रजत पदक हासिल कर भीलवाड़ा को ही नहीं राजस्थान को भी गौरवान्वित किया है भीलवाड़ा व केसरी नंदन व्यायाम शाला के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण जगदीश जाट ने बताया कि मनीष माली ने 45 किलो ग्राम वजन वर्ग free style में भाग लेकर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया है पहलवान मनीष ने बताया कि उसने दिल्ली ,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश और पंजाब आदि पहलवानो को हराकर रजत पदक का सफर तय किया है। इस अवसर पर केसरी लंदन अखाड़े के संरक्षण श्री राधेश्याम बहेरिया, अध्यक्ष सुवालाल जाट, सचिव अरुण शर्मा, धर्मेंद्र पारीक (पार्षद) रतन पहलवान भारतीय रेलवे, रतन गुर्जर छोटू लाल माली, महेश पांडे कोषाध्यक्ष, विष्णु पहलवान ,हिम्मत सेन पीयूष शर्मा ,आदि सभी ने मनीष माली व प्रशिक्षक जाट को बधाई व सुभकामनाये दी।