विद्यालय परिसर की वाटिकाओं में बैठने हेतु दानदाताओं ने भेंट की स्टोन चेयर
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा मे कार्यरत स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई की प्रेरणा से जुड़े भामाशाहों ने विद्यालय परिसर मे स्थित विभिन्न वाटिकाओं मे बैठने हेतु पांच स्टोन चेयर दान कर विद्या मंदिर में सहयोग किया है। प्रधानाचार्य अचलाराम सेवदा ने जानकारी दी कि शिक्षक विश्नोई विद्यालय मे शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कार्यों से नवाचार के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और अभिभावकों से हर समय संपर्क मे रहते हैं जिसके कारण भामाशाह हमेशा प्रेरित होते रहते हैं उसी प्रेरणा से दानदाताओं ने पांच स्टोन चेयर भेंट की है जिसको विद्यालय परिसर में स्थित वाटिकाओं में बैठने हेतु काम ली जायेगी।दानदाता हरीश जाणी से बात की तो बताया कि शिक्षक विश्नोई जो हमारे गांव के सबसे बड़े विद्यालय मे अध्यापन के साथ-साथ दूसरी गतिविधियां भी हर समय करते रहते हैं जिसके कारण हमारा विद्यालय अन्य विद्यालयों से अलग नजर आता है इनके समर्पण भाव के कारण गांव का हर व्यक्ति विद्यालय में सहयोग करने की इच्छा रखता है इसी भाव ने हमारे परिवार को विद्यालय की ओर आकर्षित किया तो हमने पांच स्टोन चेयर विद्यालय को भेंट कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया है।शिक्षक विश्नोई ने बताया कि विद्यालय परिसर को शिक्षाप्रद बनाने हेतु हम हर समय प्रयासरत रहतें है इसी प्रयास को आगे बढाते हुए स्टोन चेयर हेतु दानदाताओं से संपर्क किया तो मूलाराम जाणी, किशनाराम जाणी व हरीश जाणी ने पांच स्टोन चेयर सरस्वती मां के मंदिर में दान की।हम सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के साथ-साथ हर अभिभावक से सहयोग लेकर विद्यालय विकास आगे बढ़ाते रहते हैं ताकि विद्यार्थियों को हर समय नवीन तकनीक पर आधारित शिक्षा प्राप्त हो सके।