हवामहल और कोटपूतली क्षेत्र में होेगा नालों का निर्माण और मरम्मत कार्य
जयपुर,(भारत कुमार शर्मा नारायणपुर) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के हवामहल क्षेत्र और कोटपूतली के निकाय क्षेत्र में नालों के निर्माण कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से कोटपूतली में चौलाई स्टैंड से कांसली तक सड़क एवं नाले का निर्माण होगा। इसके लिए 9.80 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। यहां वर्ष 2023 में इस कार्य के लिए 2.80 करोड़ रुपए राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि से जारी किए जाएंगे। इस कार्य से बरसाती पानी एकत्रित नहीं होगा। प्रदूषित जल के निकास के लिए ड्रेनेज व्यवस्था हो सकेगी।
हवामहल क्षेत्र में नाग तलाई नाले के ‘बास की पुलिया से कलनशाह की पुरानी पुलिया तक‘ का क्षेत्र कवर हो जाएगा। यहां 400 मीटर लम्बाई एवं 24 मीटर औसत चौड़ाई में कार्य होंगे। इसमें 21.72 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी हवामहल क्षेत्र में नालों के निर्माण और मरम्मत कार्य के लिए 105 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है। ऐसे में अब क्षेत्र में कुल 126 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न कार्य होंगे।