राजगढ़ रेफरल चिकित्सालय में 3 लोगों की हजारों रुपए की जेब साफ
राजगढ़ अलवर
राजगढ़ हॉस्पिटल में तीन लोगों की जेब काटने का मामला सामने आ रहा है। तलाशी के बाद पीड़ित व्यक्ति ने वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर यह सूचना दी है। बिजवाड़ नरूका निवासी एक पेशेंट की जेब से 25 सो रुपए निकले बताया है चिकित्सालय के आउटडोर में जहां 4 डॉक्टर बैठते हैं वहीं स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर रमेश चंद सैनी को दिखाया था। वही एक व्यक्ति की 20000 एक बच्ची की 25 सो रुपए एक व्यक्ति की ₹700 की जेब राशि कर रुपए निकाल लिए। लोगों ने बताया कि दो लड़की और एक औरत पर संदेह किया जा रहा है।
जागरूक लोगों ने चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की प्रबल मांग की है ताकि चिकित्सालय परिसर आउटडोर में होने वाली बाइक चोरी तथा अन्य जेब तरासी की वारदात पर अंकुश लगाया जा सके।
*राजगढ़ थाना अधिकारी हरिसिंह धायल*
ने दूरभाष पर बताया की इस तरह की कोई घटना को लेकर किसी व्यक्ति या सिकित्सय द्वारा पुलिस को सूचना रिपोर्ट नहीं दी है।
*राजगढ़ चिकित्सालय प्रभारी रखते हैं मीडिया से दूरी*
डॉक्टर जेपी मीणा राजगढ़ रेफरल चिकित्सालय प्रभारी ने नहीं उठाया फोन रखते हैं मीडिया से दूरियां। जब भी इन्हें कॉल किया जाता है या तो परिवारजनों उठाकर कोई बहाना बना देते हैं या कॉल भी अटेंड नहीं करते ना कोई बाद में रिप्लाई आता। चिकित्सालय प्रभारी मीडिया से बचते हैं।
राजगढ़ से देशबंधु जोशी