धीरज गुर्जर का जनसंपर्क शुरू, रामगढ़ भजन संध्या में पहुंच लिया आशीर्वाद
जहाजपुर (आज़ाद नेब) निवर्तमान राज्य मंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने विधानसभा क्षेत्र में अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया है देर रात रामगढ़ गांव में स्थित गढ़ के बालाजी मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या के आयोजन में शिरकत की। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेसी नेता धीरज गुर्जर का आयोजन समिति द्वारा भव्य आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने इनके द्वारा कराए गए विकास कार्य को लेकर धन्यवाद दिया। श्री गढ़ के बालाजी महोत्सव समिति के तत्वाधान में देर रात को "एक शाम गढ़ के बालाजी के नाम" विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक छोटू सिंह रावण ने अपने भजनों से श्रोताओं का मंत्र मुग्ध कर दिया। भजनों का आनंद कांग्रेसी नेता धीरज गुर्जर ने भी लिया।
कांग्रेसी नेता धीरज गुर्जर ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जिनकी शक्ति का ना लगा सके कोई अनुमान वो है हनुमान, जो आते है सबके काम उन राम जी के करे काम वो है हनुमान और जिनके हृदय में समाये दुनिया सारी उनका नाम है हनुमान। गाय व गांव की सेवा में हमेशा तत्पर रहता हूं ओर जहां धर्म की बात होगी वहां बिन बुलाये खड़ा रहता हूं। रामगढ़ गांव में कांग्रेसी नेता धीरज गुर्जर द्वारा कराए गए विकास कार्य को लेकर भजन संध्या में ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि रामगढ़ में स्थित गढ़ के बालाजी मंदिर प्रांगण के चारों ओर तार जाली पोल, रेगर मोहल्ले में सीसी रोड निर्माण, श्मशान घाट पर टीन सेंड आदि निर्माण कार्य कांग्रेसी नेता धीरज गुर्जर द्वारा कराए गए थे।