विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही :1500 लीटर वाश नष्ट एंव 20 लीटर अवैध हथकङ शराब जब्त
भिवाङी (दीपक शर्मा )
पुलिस अधीक्षक जिला भिवाङी द्वारा विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए अभियान के तहत जिले में अवैध शराब तस्करी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकङ की कार्यवाही करने के सम्बन्ध में करन शर्मा पुलिस अधीक्षक भिवाडी वृताधिकारी तिजारा श्री धर्मचन्द RPS के निकटतम सुपरविजन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए हनुमान प्रसाद SI थानाधिकारी खुशखेडा के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते 1500 लीटर वाश नष्ट एंव 20 लीटर अवैध हथकङ शराब जप्ती की कार्यवाही की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 10/10/2023 को पुलिस अधीक्षक जिला भिवाङी द्वारा विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए अभियान के तहत जिले में अवैध शराब तस्करी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही करने के सम्बन्ध में हनुमान प्रसाद SI थानाधिकारी खुशखेडा मय पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की जंगल शाहपुर में चैकिंग की गई तो अवैध हथकङ शराब बनाने के लिए शराब की भट्टी चल रही थी जहाँ पर भट्टी एंव अवैध शराब बनाने की सामग्री व वाश को मौके पर पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया उसी दौरान शाहपुर में अवैध शराब तस्करी के सम्बंध में तलाश की गई तो बलवन्त सिंह उर्फ बिल्लु के कब्जे में 20 लीटर अवैध हथकङ शराब मिलने पर मुलजिम बलवन्त सिंह उर्फ बिल्लु पुत्र जगतारसिंह जाति रायसिख निवासी शाहपुर थाना खुशखेडा के विरुध वापसी थाना पर धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में पंजिबद्ध की जाकर कार्यवाही की गई।
टीम के सदस्य
1- हनुमान प्रसाद SI थानाधिकारी पुलिस थाना खुशखेडा
2- सुनिल कुमार हैडकानि 28 पुलिस थाना खुशखेडा
3- देवेन्द्र कुमार कानि. न. 470 पुलिस थाना खुशखेडा
4- ताराचन्द कानि. न. 1116 पुलिस थाना खुशखेडा