एबीवीपी नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी नियुक्त, नगर मंत्री राहुल शर्मा ने पांच हजार सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य
रितीक शर्मा ,गोलाकाबास(अलवर)
राजगढ़| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर बैठक राजगढ़ में आयोजित हुई। इस दौरान दायित्व में परिवर्तन किया गया। बैठक में एक हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान सत्र 2023-24 के दायित्व को लेकर परिवर्तन किया गया है, जिसमें नगर सह मंत्री बिजेंद्र सैनी, भूपेंद्र शर्मा,प्रिया सैनी (छात्रा), नगर महाविद्यालय संयोजक विशाल सैनी, नगर विद्यालय संयोजक पवन सैनी, नगर एसएफडी संयोजक गौरव सैनी, नगर एसएफडी सह संयोजक विक्की शर्मा, नगर एसएफएस संयोजक पंकज मीणा, सह संयोजक सचिन सैनी, नगर कार्यालय मंत्री भानु शर्मा (छात्रा), नगर राष्ट्रीय कला मंच संयोजक वरुण मीणा, नगर खेल गतिविधि संयोजक पवन सिंह नरूका , नगर सोशल मीडिया संयोजक कुलदीप शर्मा , राहुल सैनी को दायित्व सौंपा गया है। नगर मंत्री राहुल शर्मा शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद राजगढ़ में सदस्यता अभियान के तहत 5 हजार नए छात्रों को विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाएगी एवं 4 महाविद्यालय इकाई वर्ष 2023-24 में बनाएंगे।नगर मंत्री राहुल शर्मा के अनुसार एबीवीपी है छात्र हित व राष्ट्र हित में काम करने वाला संगठन है, बैठक में जिला संगठन मंत्री राजकुमार मीणा एवं जिला एसएफडी संयोजक एबीवीपी अलवर प्रधान तपेश व अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहें।