सुरक्षित बचपन-सुरक्षित भारत की थीम पर आधारित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सम्मिलित होकर बाल विवाह के दुष्परिणामों व इनकी रोकथाम के विषय में उपयोगी जानकारी प्रदान की

Oct 17, 2023 - 19:00
 0
सुरक्षित बचपन-सुरक्षित भारत की थीम पर आधारित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सम्मिलित होकर बाल विवाह के दुष्परिणामों व इनकी रोकथाम के विषय में उपयोगी जानकारी प्रदान की

सीकर (सुमेर सिंह राव)  जिले के गोकुलपुरा में राजस्थान डिफेंस अकादमी व नवलगढ़ रोड पर ग्लोरियस कोचिंग  में गायत्री सेवा संस्थान सीकर की ओर से नोबल पुरस्कार से पुरस्कृत कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर सुरक्षित बचपन-सुरक्षित भारत की थीम पर आधारित कार्यक्रम में बाल विवाह पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता 122बार रक्तदान करने वाले बीएल मील ने की और बीएल मील रक्तदान के बारे में युवाओं को जागरुक करते हुए बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम जिला संयोजक मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम सीकर जिले के 150 गांवों में आज आयोजित किया गया है जिसमें श्रीमाधोपुर ब्लॉक, नीमकाथाना, पिपराली, धोद, लक्ष्मणगढ़, खंडेला ब्लॉक के 150 गांवों में यह बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का आयोजन व संगोष्ठी का आयोजन किया गया सीकर जिले में कहीं भी बाल श्रम हो रहा हो उसकी जानकारी हमारे तक पहुंचाएं बच्चों का जीवन सुरक्षित हो और  बाल श्रम से आजादी मिल सके।ओर पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए गायत्री सेवा संस्थान के अधिकारियों को सूचना देने के लिए कहा।

कार्यक्रम के परियोजना समन्वयक रामबाबू शर्मा ने बाल विवाह के सुन्नीकरण की प्रक्रिया व इंजेक्शन ऑर्डर के बारे में युवाओं को जानकारी देते हुए बाल को बाल विवाह रुकवाने वह चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी और बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देकर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में राजस्थान डिफेंस अकादमी के प्रिंसिपल हंसराज गुर्जर ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है, सुरक्षित बचपन से सशक्त भारत का निर्माण होगा । कार्यक्रम में बाल विवाह की रोकथाम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह मुक्त भारत व नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में सुभाष मील ने युवाओं को देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के कानूनी नियमों के बारे में जानकारी दी । रघुवीर मिल के द्वारा युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में फैली बाल विवाह जैसी कुर्तियां को युवाओं से खत्म करने का आह्वान किया। और सभी लोगों को शपथ दिलाई की कोई भी बाल विवाह नहीं करेगा। होने पर प्रशासन को इसकी जानकारी देगा। ग्लोरियस कोचिंग व राजस्थान डिफेंस अकादमी में 870 युवाओं ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ ली वह पूरे सीकर जिले में 1 दिन में 4765 व्यक्तियों ने बाल विवाह मुक्त अभियान की शपथ ली।गांव में मसाल यात्रा निकाल कर युवाओं को व ग्रामीणजनों  में जनजागृति लाने का प्रयास किया।इस दौरान गायत्री सेवा संस्थान के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार रघुवीर मील विजेता कल्पना रामोतार सहित कई मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................