आंगनबाड़ी केंद्र नारायण पुरा में बूथ पर 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदाताओं को जागरूकता का दिया संदेश
बांदीकुई (सुमित कुमार बैरवा) विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज कुमार मीणा एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार के आदेशानुसार स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता व स्वीप प्रखर शिक्षक कन्हैयालाल रलावता के मार्गनिर्देशन में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनिता देवी एवं सहायिका पिंकी जोनवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र नारायण पुरा में विगत चुनाव 2018 में बूथ पर 75 प्रतिशत से कम मतदान होने पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुरा में बाल गोपाल योजना अंतर्गत दुग्ध वितरण में उपस्थित 85 वर्षीय किशोरी लाल बैरवा को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत एवं गांव में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए आगामी 25 नवम्बर को सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डालें। उक्त अवधि में यदि कोई आचार संहिता का उलंघन करता है तो उसकी फोटो सि-विजिएल एप डाउनलोड कर निर्वाचन विभाग को भेज सकते हैं। स्वीप प्रखर कन्हैयालाल रलावता के साथ गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनिता देवी व सहायिका पिंकी जोनवाल, मीरा देवी, शिक्षिका दुलारी देवी, शिक्षक मोहनलाल सैनी, मुकेश कुमार गुर्जर, सुदेश कुमार यादव, आजाद सिंह सहित अन्य लोगों ने सि-विजिएल एप डाउनलोड कर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की जानकारी दी।