आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों ने निकाली रैली
जहाजपुर (आज़ाद नेब) आने वाले विधानसभा चुनाव में आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रैली निकाली जिसको उपखंड अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी शंकर लाल बैरवा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त आदेशानुसार स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदान जागरूकता रैली का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। रैली को उपखण्ड अधिकारी (निर्वाचन एवं पंजीयन अधिकारी) दामोदर सिंह ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली से पहले उपखण्ड अधिकारी ने कार्यकर्ताओ को मतदान जागरूकता से संबन्धित आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए मतदान जागरूकता रैली में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने भाग लिया। जागरूकता रैली एसडीएम कार्यालय से चलकर सदर बाजार, चावंडिया चौराया, होते हुए पुनः सीडीपीओ आफिस आई। कार्यालय मे उपस्थित सभी कार्मिकों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक ललिता शर्मा, वरिष्ठ सहायक बिरदी चन्द तम्बोली, ऑपरेटर दीपक सेन सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही।