प्रशासन की लापरवाही से कार दुर्घटनाग्रस्त तीन बालिकाएं गंभीर घायल
लक्ष्मणगढ़ (अलवर /कमलेश जैन) समीप के गांव मकरेटा घाटी रोड की सुरक्षा दीवार जगह जगह से टूटी होने से आज एक कार गड्ढे में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस संबंध में ग्राम मकरेटा वासियों द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पूर्व में भी अवगत कराने के बावजूद भी प्रशासन की लापरवाही से आज कार दुर्घटना की घटना घटित हो गई। घाटी के दोनों और सुरक्षा दीवार एवं जगह से सड़क टूटी होने से आए दिन यहां दोपहिया चौपाइयां वाहनो की दुर्घटनाएं घटित हो रही थी।
आज एक चौपहिया कार दुर्घटना का बड़ा हादसा हो गया। जिसमें सवार महिला पुरुष बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। अगर प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे भी कोई बड़ा हादसा होने इन्कार नहीं किया जा सकता।
आज हुई कार दुर्घटना में सीआईडी अलवर नूनिया खेरली का परिवार था। जिसमें तीन बच्चे चार महिला तथा एक पुरुष कार में सवार थे। महिलाओं के सिर में भी चोट आई हैं । प्राथमिक उपचार पश्चात लक्ष्मणगढ़ से मयंक उम्र 5 वर्ष महक उम्र 6 वर्ष पिंकी उम्र 18 वर्ष की गंभीर हालत होने पर अलवर रेफर किया गया।