नीमकाथाना में राजस्थान जाट महासभा जिला कार्यकारिणी आईटी प्रकोष्ठ का हुआ गठन
उपाध्यक्ष आजाद सिंह जाखड़ व कैलाश चंद भावरिया को बनाया गया, महासचिव बने कप्तान शीशराम बगड़िया
नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव) राजस्थान जाट महासभा जिला कार्यकारिणी आई.टी. प्रकोष्ठ का हुआ गठन - 28 अक्टूबर को जयपुर में हुआ राजस्थान जाट महा अधिवेशन जिसमें मुख्य अतिथि किसान नेता युद्धवीरसिंह चौधरी राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय जाट महासभा, राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष - राजाराम मील, युवा जाट महासभा के अध्यक्ष - दिनेश निठारवाल,महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष शारदा चौधरी, राजस्थान जाट महासभा के सीकर संभाग के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी आई.टी.प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दीपेश चौधरी, राहुल चौधरी नीमकाथाना जिला अध्यक्ष डॉ. मानसिंह भावरिया ओर संगठन के कई पदाधिकारीयों की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का गठन कर सभी सदस्यों को मनोनयन- पत्र देकर समाज हित में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया, डॉ. मानसिंह भावरिया ने बताया की जिला कार्यकारिणी आई.टी. प्रकोष्ठ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष - आजाद सिंह जाखड़ नापावाली, उपाध्यक्ष- कैलाशचन्द भावरिया प्रीतमपुरी, महासचिव - कैप्टन शीशराम बगड़िया सेफरागुवार ,सचिव - सम्पतसिंह नेचू प्रीतमपुरी संयुक्त सचिव - संदीप कुमार कृष्णियां उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष -महेंद्रसिंह ढाका, खेतड़ी तहसील अध्यक्ष - जितेंद्र कुमार डूडी, श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष- एडवोकेट मुकेश कुमार दूधवाल गटकनेत, कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट गिरधारीलाल मांडिया कंचनपुर को नियुक्त किया,साथ ही 50 सदस्यों की टीम बनाई गई डॉ. मानसिंह भावरिया ने बताया कि संगठन की कार्यकारिणी के सदस्य बनाने की प्रक्रिया अभी जारी है, सभी सदस्यों को मनोनयन पर शुभकामनाएं देते हुए इनसे आशा है कि इनकी नियुक्ति से समाज में समरसता और भाईचारे की भावना से संगठन की गतिविधियां तेज होगी सामाजिक कुरीतियों को हटाने, समाज में अच्छा वातावरण बनाने में सफल होंगे, समाज को साथ लेकर समाज में एक अनूठी मिसाल कायम करेंगे |