कई बार चर्चाओं के बावजूद तय नहीं हो रहे उम्मीदवारों के नाम: जिले की सात सीटों पर फंसा हुआ है कांग्रेस में पेच
राजस्थान के लिए कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है लेकिन अभी भी कर सूचियों में जयपुर जिले की बहुत सारी सीटों के नाम अटके हुए हैं जहां काफी कशमकश देखी जा रही है। जयपुर जिले की झोटवाड़ा, चौमूं, शाहपुरा, आमेर, चाकसू सहित शहर की दो सीटों विद्याधर नगर और हवामहल का मामला अभी तक अटका हुआ है।
जहां तक झोटवाड़ा विधानसभा का मामला है, तो यहां लालचंद कटारिया को लेकर कांग्रेस इंतजार कर रही है। हालांकि कटारिया ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब पार्टी कटारिया की पसंद को तव्वजो देती है या फिर नए उम्मीदवार को सामने लाती है, यह देखना होगा। वैसे ही मंगलवार को यहां से अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया का नाम अचानक सामने आया है। हालांकि अभी तक पूनिया कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं। झोटवाड़ा से उम्मीदवारी तय होने तक आमेर का मामला फंसा हुआ है। यहां पर प्रशांत सहदेव शर्मा का नाम लगभग तय है। हालांकि पूर्व विधायक गंगासहाय शर्मा भी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें मौका मिले। चोमूं का मामला इसलिए अटका हुआ है कि इस बार कांग्रेस यहां पर हर बार की तरह परंपरागत रूप से माली सैनी समाज को टिकट सामने महिला उम्मीदवार उतारे जाने को लेकर पार्टी तैयार नजर आ रही है और क्योंकि यह सीट वैश्य समुदाय को दी जानी है, ऐसे में दिल्ली में शशि गुप्ता के नाम पर दो बार चर्चा हुई है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा फिर से सीताराम अग्रवाल को ही वैश्य समुदाय के नाम पर टिकट दिलाना चाह रहे हैं, ऐसे में यहां का मामला भी अभी अटका हुआ है। बताया जाता है कि इन सभी सीटों पर चर्चा तो हुई है, लेकिन अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। ऐसे में एक- दिन बाद इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो पाएगी।