एक दूसरे पर आरोप का दौर शुरू: राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में टिकट मिलने और नहीं मिलने से राजनीति गर्म रही
अलवर (राजस्थान) राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस बीजेपी के टिकट के लिए हो रही राजस्थान सोशल मीडिया पर कांग्रेस का टिकट मांगीलाल मीणा को मिलने की संभावनाओं के साथ क्षेत्र में राजनीतिक गर्माहट हुई चालू । दूसरे तक कांठोस के वर्तमान विधायक जोहरी लाल मीणा सोशल मीडिया पर मांगीलाल मीणा को टिकट मिलने की खबरों के साथ ही आज केंद्रीय पूर्व मंत्री भवन जितेंद्र सिंह के फूल बाग अलवर अपनी भीड़ लेकर पहुंचे और मांगीलाल को टिकट का विरोध करते हुए अपना रोज जाहिर किया। इसके बाद जोहरी लाल ने राजगढ़ कश्मीर में अपने समर्थकों के अपने पक्ष में रैली निकाली क्या गुल खिलाएंगे झोहरी लाल राजनीतिक रूप से क्या लड़ेगे निर्दलीय चुनाव या करेंगे कांग्रेस के टिकट का समर्थन भविष्य के गर्भ में फिलहाल जोहरी लाल टिकट नहीं मिलने को लेकर काफी नाराज और रोष में नजर आ रहे हैं अपने कार्यकर्ताओं के सहित सड़क पर उतर रहे हैं। क्षेत्र के राजनीतिक जानकार लोगों की राय में कांठोस का क्षेत्र में नए चेहरे को टिकट मिलना पार्टी के लिए लाभदायक माना जा रहा है।दूसरी तरफ इधर भाजपा ने अभी वेट एंड वॉच की स्थिति क्षेत्र में बनाई हुई है। भाजपा में किसको मिलेगा टिकट, टिकट मिलने को लेकर अटकलें के बाजार गर्म है उम्मीदवारों के दौड़ जारी है। भाजपा के चर्चित चेहरों में से श्रीमती सुनीता मीणा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र विजय समर्थ लाल मीणा और बना राम मीणा का नाम प्रमुखता से बताया जा रहा है किसको मिलेगा टिकट इनमें या इनके अलावा यह भविष्य के गर्भ में प्रमुख राजनीतिक का टिकट स्पष्ट होने और बागीयों द्वारा क्या स्थिति पैदा की जाती है अन्य दलों की क्या भूमिका रहती है।