पर्यवेक्षकगण ने मीडिया सेंटर एवं सोशल मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण

Nov 6, 2023 - 18:31
Nov 6, 2023 - 18:46
 0
पर्यवेक्षकगण ने मीडिया सेंटर एवं सोशल मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण

विज्ञापन, पेड न्यूज एवं फेक न्यूज निगरानी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

भरतपुर::- चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षकों ने सोमवार को मीडिया सेंटर एवं सोशल मीडिया निगरानी सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  सामान्य पर्यवेक्षक रथन यू केलकर ने सोशल मीडिया निगरानी के लिए अभय कमाण्ड सेंटर में बनाये गये कक्ष का निरीक्षण कर सोशल मीडिया के यूट्यूब, फेसबुक, वाट्सअप, ट्विीटर, इंस्टाग्राम पर की जा रही निगरानी को देखा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक पुष्पेन्द्र कुन्तल ने बताया कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर क्षेत्र में चल रहे स्वतंत्र चैनलों, राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के अकाउंटों की नियमित निगरानी रखी जा रही है। फेक न्यूज एवं विज्ञापन से सम्बंधित प्रकरणों की सूचना रिटर्निंग अधिकारी एवं मीडिया सेंटर को भिजवायी जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सोशल मीडिया अकाउंटों की निगरानी टीम द्वारा की जाकर राजनैतिक एवं किसी भी प्रकार की प्रतिबंधात्मक फोटो, वीडियो एवं कंटेंट को टीम द्वारा निगरानी की जाकर ट्रेस किया जा रहा है।

 सामान्य पर्यवेक्षक ने मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं केबल चैनलों की निगरानी के लिए की गयी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी चैनलों पर विज्ञापन एवं पेड न्यूज की नियमित निगरानी की जाकर, प्रिंट मीडिया में भी प्रकाशित विज्ञापनों, पेड न्यूज का आंकलन कर सूचना निर्धारित समय में भिजवाने के निर्देश दिये। 

व्यय पर्यवेक्षकों ने किया निरीक्षण:- 

 मीडिया सेंटर एवं सोशल मीडिया निगरानी सेंटर का चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक अविजित मिश्रा, पी. राजादुरैई, विठ्ठल मछिन्द्र भौंसले ने निरीक्षण कर राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों से सम्बंधित सभी विज्ञापनों एवं समाचारों का विश्लेषण कर निर्धारित दरों के आधार पर आंकलन कर सूचना भिजवाने के निर्देश दिये। पर्यवेक्षकगण ने 24 घंटे समाचार चैनलों की निगरानी करते हुए राजनैतिक समाचारों, विश्लेषणों का नियमित आंकलन करने तथा विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के बाद निर्धारित समयावधि में प्रसारण की जांच करने के निर्देश दिये। पर्यवेक्षकगण ने मीडिया प्रकोष्ठ में सभी समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों की निगरानी को बारीकी से देखा तथा रिपोर्ट भिजवाने के सम्बंध में निर्देश प्रदान किये। प्रभारी अधिकारी मीडिया सेल एवं सोशल मीडिया सेल श्वेता यादव ने प्रकोष्ठों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सोशल मीडिया के सम्बंध में उप निदेशक डीओआईटी पुष्पेन्द्र कुन्तल, मीडिया सेंटर के बारे में उप निदेशक जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर ने जानकारी दी। 

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow