खैरथल महाविद्यालय में हुई स्लोगन लेखन गतिविधि
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना और मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन राइटिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने जानकारी दी कि महाविद्यालय में स्थापित स्वीप कॉर्नर कक्ष में स्लोगन लेखन गतिविधि आयोजित हुई। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को मतदान जागरूकता में अपनी महती भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता से संबंधित 20 से अधिक स्लोगन लिखे और मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने व अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान युक्ता व्यास, रिंकी खातून, मेघा, रजनदीप कौर, कुशाल जाटव, अमितकांत राही, विवेक कुमार, नीरज, संगीता, निशा, कुमकुम आदि विद्यार्थी शामिल रहे।