तखतगढ़ रोशनी से दमकी दिवाली की रात, धमाकों से गूंज उठा आसमां
तखतगढ़ (पाली/बरकत खान) नगर पालिका क्षेत्र में दिवाली श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। माता लक्ष्मी के भक्तों ने घरों व प्रतिष्ठानों में मंत्रोच्चार के साथ माता का पूजन कर खुशहाली की कामना की। बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने पटाखे जलाकर दिवाली की खुशी मनाई। नगर पालिका द्वारा रंगोली बनाकर व जालौर चौराहे से बस स्टैंड प्रताब चौंक मैन बाजार में रोशनी लगाई
रोशनी से दमकी दिवाली की रात, धमाकों से गूंज उठा आसमां
भगवान राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान के साथ चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में मनाए जाने वाले दीपोत्सव पर सुबह लोगों ने घरों में सुबह रंगोलियां सजाई। घरों के मुख्य द्वारों पर बांदरवाल लगाई। गन्ने प्रवेश द्वारा पर लगाए। इसके बाद गोधुवली वेला आने पर परिजनों के साथ नए वस्त्र पहनकर बाजोट पर स्वास्तिक बनाया और उस पर लाल कपड़ा बिछाकर माता लक्ष्मी, गजानन, माता सरस्वती का विधि-विधान से पूजन किया। प्रतिष्ठानों में माता के साथ ही तराजू, बाट, कपड़ा नापने के मीटर, तिजोरी आदि का पूजन किया।
बाजारों में रही रौनक
दीपोत्सव को लेकर सुबह से ही बाजारों में रौनक रही। लोगों ने पूजन के लिए सामग्री खरीदी। माता लक्ष्मी को अर्पित करने के लिए कमल के फूल, पुष्प आदि खरीदे। कई लोग घरों में सजावट के लिए सामग्री खरीदकर लाए। कई लोगों ने चांदी के सिक्के, चांदी के नोट, आभूषण सहित फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, वाहन आदि की खरीदारी की।
पटाखों की रोशनी से नहाया आसमां
माता लक्ष्मी के पूजन के बाद घर के सभी सदस्यों के साथ बच्चों ने खूब पटाखे फोड़े, रंग बिरंगी फुलझड़ियां जलाई। आसमां रॉकेट व सतरंगी पटाखों की रोशनी से नहा उठा। लक्ष्मी पूजन के बाद रात में रामा-श्याम का दौर शुरू हो गया