सतरंगी कार्यक्रम में श्रमिकों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
बांदीकुई ( सुमित कुमार बैरवा) विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज मीना एवम सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार के निर्देशन में नायब तहसीलदार बांदीकुई प्रकाश चंद मीणा के सानिध्य में तथा स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वीप प्रखर कन्हैयालाल रलावता स्वीप टीम सदस्य पीतम सिंह, राधामोहन शर्मा, ललित शर्मा ने सतरंगी कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के फूलेला व चीमापुरा में बैंड बाजा के साथ ढोलक व हारमोनियम की धुन पर लोक गीतों पर श्रमिकों ने जमकर डांस किया। वोट डालना भूल न जाना, बूथ केंद्र पर पापा जाना।
चलो मेरे साथ रे.....। संगीत के पश्चात सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। चीमापुरा में श्रमिकों ने संकल्प लेते हुए कहा कि हम सब पच्चीस तारीख को मतदान जरूर करेंगे। वहीं आज बडियाल कलां में जैन मोहल्ले में होम वोटिंग हुई जिसमें वृद्धजन महिला व पुरुषों से वोटिंग करवाई गई तथा इसी प्रकार से क्षेत्र में जगह जगह होम वोटिंग हुई। इस मौके पर ग्राम फूलेला में सतरंगी कार्यक्रम के दौरान श्रमिक अमर सिंह,हुकम सिंह, जगदीश प्रसाद सैन, रमेश चंद्र शर्मा, राहुल सिंह, तोप सिंह, विनोद कुमार तय मिश्रा,राजबाई, मायादेवी,सीता कंवर, प्रिया राजपूत सहित अन्य उपस्थित थे। तथा चीमापुरा में श्रमिक राजकुमार ठेकेदार, दुलीचंद, कालू सिंह, प्रकाश,राजूबडा, शिवराज, सुखलाल, मनोजसिंह,सोनू, विरेन्द्र, लाखनसिंह,हरेन्दर सिंह तथा कोलाना में घूमन्तू परिवार गाडियां लुहार सुरेश,गोलमा,रेशम,लीलू ,लीलम, माया,सुमन सहित 90 वर्षीय बुधाराम लुहार को वोटिंग हेतु संकल्प दिलाया