पुलिस और बीएसएफ जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश
तखतगढ़ (बरकत खान) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। विधानसभा चुनाव में करीब तीन का समय बाकी रहते अब पुलिस प्रशासन मुस्तैद है शहर के बाहर से आने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की जा चुकी है गांवों कस्बों में भी पुलिस प्रशासन फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दे रहा है , तखतगढ़ के प्रताप चौक से मैंन बाजार नाग चौंक नेहरू रोड बस स्टैंड, चाणौद व कोसेलाव चौंकी तक बड़ी संख्या में बीएसएफ जवानों और पुलिसकर्मी नजर आए। थानाधिकारी कैलाश दान बारहठ , एएसआई शेषाराम ओर स्टाफ के साथ जवानों ने सड़क पर निकाल कर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। इतनी बड़ी संख्या में बीएसएफ जवान नज़र आने पर तखतगढ़ के बीच यह चर्चा का विषय भी रहा , हेड कांस्टेबल पदमाराम , कुन्दन सिंह , कमरूदीन खा , रविन्द्र कुमार , सांवलाराम , पुलिस स्टाफ गण मौजूद रहे