एनसीसी के युथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नेपाल दौरे पर हैं अभय स्कूल के पूर्व छात्र सूर्यभान सिंह बालोत
तखतगढ़ (बरकत खान) एनसीसी के युथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 20 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित अंतर्देशीय दौरे पर भारत के सोलह सदस्य वाले दल में तखतगढ़ के अभय नोबल्स स्कूल के पूर्व छात्र सूर्यभान सिंह बालोत भी भाग ले रहे हैं। श्री अभय नोबल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ के प्रधानाचार्य शंभू सिंह बालोत ने बताया कि एनसीसी के केडेट्स को एक दूसरे देशों के केडेट्स के साथ वहां की परिस्थितियों को समझने के लिए युवाओं को विभिन्न देशों में भेजा जाता है उसी के तहत सूर्यभान सिंह बालोत का चयन किया गया है।
ज्ञातव्य रहे है कि सूर्यभान सिंह बालोत तृतीय गुजरात बटालियन एन सी सी युनिट वड़ोदरा के सदस्य है | जो गुजरात डायरेक्टरेट कंटीजेट से दिल्ली में आर. डी. सी. प्रधानमंत्री रैली 2023 में भाग ले चुके है । बहुमुखी प्रतिभा के धनी तखतगढ़ के पास के छोटे से गाँव आलावा के निवासी है तथा पुलिस कांस्टेबल अजयपाल सिंह बालोत के पुत्र है वह गुजरात में महाराजा सियाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ़ बड़ोदा में बी.एस.सी. गणित ऑनर्स करने के पश्चात वहीं से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री कर रहे है |