परिणाम का इंतजार ? फिर भी दिल धडक रहा है: रामगढ़ क्षेत्र रखो धैर्य - 3 को परिणाम आ रहा
✍️ गोविंदगढ़, अलवर (अमित खेड़ापति)
रामगढ़ विधानसभा क्षैत्र में इस बार कांग्रेस व भाजपा एवं ASP में कडी टक्कर को लेकर तीनो दलो द्वारा चुनावी गणित लगाकर यह कयास लगाया जा रहा है कि...कौन जितेगा.?
इस बार रामगढ़ सीट पर आर-पार की चुनावी लडाई देखी जा रही है और यह संदेश भी सुनाई दे रहा है कि जो भी हारेगा.... अगली बार उसका टिकट भी कटेगा ।
राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस अपनी जीत - हार का अंतर खोजने में लगे होकर कयास लगा रहे है वही ASP की चली आंधी ने भी कोंग्रेस -भाजपा को मुश्किल खड़ी कर दी । मतदान प्रतिशत बढऩे को लेकर ASP उत्साहित है तो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अपनी परंपरागत वोटो के बल पर अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे है। वही भाजपा उम्मीदवार भी कस्बो में बढ़े मतदान को लेकर उत्साहित है।
हालांकि आमजन से बात करने में कोई भी कहने से बच रहा है और 3 तारीख को मतगणना की कहकर इंतजार करिये ...का संदेश दे रहा है । पिछले चुनाव में भी कांग्रेस की सफिया खान व भाजपा के सुखवन्त सिंह आमने सामने थे जिसमें ने कोंग्रेस ने 12251 वोटों के अंतर से बाजी मारी थी । जिसमे BJP के Sukhwant Singh को 71053 वोट मिले थे
रामगढ़ विधानसभा 2023 में कुल पंजिकृत मतदाताओं की संख्या 271117 है। इसमें पुरुष निर्वाचक 143532 और महिला निर्वाचक 127585 हैं।
इस बार कोंग्रेस से जुबेर खान , भाजपा से जय आहूजा ओर ASP से सुखवन्त सिंह आमने सामने है । 25 नवम्बर को हुए मतदान में 77.43%मतदान रहा जोकि 2018 के मतदान में 78.93 % एवं 2013 के मतदान में 79.01% रहा । इस बार 2,71,117 मतदाताओं में से 2,09,917 मतदाताओं ने मतदान किया जो कि 77.43% रहा।
मतदान 2018 एवं मतदान 2023 का ब्यौरा