तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर द्वारा लोक अदालत में 97 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
कठूमर (अशोक भारद्वाज):-राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर के सचिव राजकुमार जैमन ने बताया कि एक बैंच का गठन किया गया जिसमें अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कठूमर सरिता धाकड की अध्यक्ष एवं तहसीलदार राजेन्द्र कुमार यादव सदस्य राजस्व अधिकारी एवं श्यामसिंह चैहान सदस्य अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 97 प्रकरणों का राजीनामें के माध्यम से निस्तारण हुआ एवं कुल 39,24,137/- रुपये का अवाॅर्ड पारित किया गया। जिसमें 39 प्रीलिटिगेशन तथा 58 न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का राजीनामें के माध्यम से निस्तारण किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता भवानी शंकर शर्मा,अखय सिंह, कर्मचारीगण लिपिक शिवा शर्मा, कम्प्यूटर सहायक योगेश चैहान, एवं मुरलीधर तिवाडी लिपिक ग्रेड-द्वितीय तरंग खंडेलवाल, कृष्णपाल, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।