मुख्य सड़क पर बने शौचालय से लगातार बह रहा मूत्र: नगरपालिका के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से झाड़ते रहे पल्ला
रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर/ संजय बिश्नोईं) नगर पालिका द्वारा शहर में बनाए गए शौचालय की साफ सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शहर में जगह-जगह कचरो के ढेर अब आम बात हो गए हैं बस स्टैंड कल्याणी मोटर मार्केट पारस मेडिकल के पास झिलमिल गारमेंट्स दूरदर्शन रिले केन्द्र गुरुद्वारा सिंह सभा के पास कचरो के ढेर लगे रहते हैं शहर के शौचालय की हालत तो यह है कि कई शौचालय तो बंद पड़े हैं उनमें से मूत्रालय सड़कों पर आ रहा है जिसके चलते नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना रहा ह शौचालय की साफ सफाई नहीं होने से लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है उधर नगर पालिका द्वारा हाल ही में एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया था कि कहीं भी कचरा दिखे तो उसकी फोटो व्हाट्सएप पर डालें लेकिन वह व्यवस्था भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी इसको लेकर जब सफाई व्यवस्था प्रभारी मेजर सिंह से बात की गई तो उन्होंने भी पला झाड़ दिया उधर जब सफाई निरीक्षक सुशील शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दुकानदार इसके बारे में एप्लीकेशन देंगे तो सफाई व्यवस्था होगी अब देखना यह है कि इन शोचालयो व कचरे के ढेरों की सफाई कौन करवाता है