केंद्र की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए भरतपुर उपखंण्ड की ग्राम पंचायत रुंध इकरन पहुंची मोबाइल वैन

Dec 18, 2023 - 18:15
Dec 18, 2023 - 19:18
 0
केंद्र की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए भरतपुर उपखंण्ड की ग्राम पंचायत  रुंध इकरन पहुंची मोबाइल वैन

भरतपुर, 18 दिसंबर। भरतपुर ब्लॉक सेवर की ग्राम पंचायत इकरन एवं रुंध इकरन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार, लक्ष्यों की प्राप्ति, वंचित लोगों के चिन्हीकरण के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन के आगमन पर ग्राम पंचायत इकरन एवं रूंध इकरन में आयोजित शिविर में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तरीय स्वागत समिति एवं ग्राम वासियों द्वारा किया गया । शिविर में माननीय प्रधानमंत्री के संदेश को पढकर सुनाया गया साथ ही समस्त उपस्थित ग्रामवासियों को भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प दिलवाया गया, शिविर में विभागों द्वारा लाभार्थियों एवं राजीविका की महिलाओ ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी की सक्सेस स्टोरी आमजन को बताई । शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत धरती कहे पुकार के, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम विद्यालयों की बालिकाओं ने देश भक्ति गीतों का गायन व नृत्य प्रस्तुति दी। शिविर में मौके पर ही उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं में मेरा भारत वोलिन्टीयर्स के रजिस्ट्रेशन किये गये ।

ग्राम पंचायत इकरन एवं रूंध इकरन के शिविर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण ग्रामवासी, लाभार्थी मौजूद रहे।

19 दिसंबर को भरतपुर उपखंड में यहां आयोजित होंगे कैंप

 उपखण्ड अधिकारी श्रृष्टि जैन ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत 19 दिसंबर को ग्राम पंचायत खेमरा एवं सुनारी में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

---0---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow