भारत सरकार की योजना राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन के तहत अनुदान पर स्थापित ग्रीन हाउस का अवलोकन किया
अलवर ,राजस्थान
किसानों को ग्रीन हाउस में सफलता पूर्वक फसलोत्पादन के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग द्वारा अलवर जिले का दौरा किया गया। इस दौरान उप निदेशक उद्यान अलवर लीलाराम जाट तथा कृषि अधिकारी मुकेश चौधरी साथ रहे। भारत सरकार की योजना राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन के तहत खेड़ली, कठूमर, राजगढ़, टहला और मालाखेड़ा क्षेत्र में अनुदान पर स्थापित ग्रीन हाउस का अवलोकन किया गया और किसानों को ग्रीन हाउस में सफलतापूर्वक फसलोत्पादन के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
खेड़ली क्षेत्र में उद्यान विभाग द्वारा किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराए गए बैंगन सब्जी
प्रदर्शन तथा बेर के बगीचे का भी अवलोकन किया गया। प्रगतिशील किसान द्वारा पक्षियों से बेर के बगीचे में होने वाले नुकसान से बचाव के लिए एंटी बर्ड नेट, सिंचाई जल बचत के लिए स्थापित की हुई बूंद बूंद सिंचाई पद्धति, वर्षा जल संग्रहण के बनाए गए कच्चे फार्म पौंड का भी अवलोकन किया। पंचायत समिति राजगढ़ में ग्रीन हाउस, अमरूद बगीचे में एंटी बर्ड नेट तथा निःशुल्क सब्जी बीज प्रदर्शन गाजर का अवलोकन किया। पंचायत समिति मालाखेड़ा क्षेत्र में भी ग्रीन हाउस का अवलोकन किया गया।