स्वामी ध्यानगिरी महाराज जी की बरसी उत्सव पर 7 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर, 400 यूनिट रक्त संग्रहण का रखा लक्ष्य
दो दिवसीय मेले एवं रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सेवादारों को सौपी
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) स्वामी ध्यानगिरी महाराज जी की 32 वी बरसी उत्सव की तैयारियों को लेकर आनंद नगर कॉलोनी स्थित गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम (शिवालय) में स्वामी गोविंदगिरी महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित कर विभिन्न निर्णय लिए गए। पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि बैठक के दौरान 13 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित दो दिवसीय विशाल मेले एवं 7 जनवरी रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 400 यूनिट रक्त संग्रहण का रखा लक्ष्य रखकर सेवादारों को सभी तरह की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौपी गई। कार्यक्रम के दौरान 7 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।13 जनवरी शनिवार को प्रातः 5 बजे आश्रम से आनंद नगर कॉलोनी के मुख्य मुख्य मार्गो से प्रभातफेरी निकली जाएगी। प्रातः 11:15 ध्वजारोहण, साय 7 बजे मेले में बीकानेर, राजकोट, जोधपुर, दिल्ली, जयपुर के सेवादारो की ओर से भजनों की प्रस्तुति के साथ कई सूफी सौगाते दी जाएगी। 14 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे हवन यज्ञ, सुबह 11 बजे कन्या भोज,11:15 बजे सत्संग- प्रवचन, दोपहर 12 बजे विशाल आम भंडारा, साय 6 बजे पल्लव, साय 7 बजे बहराणा साहिब का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी लालचंद रोघा,पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा,मुखी अशोक महलवानी, जेठानंद लखानी, विजय बच्चानी, गोपालदास पेशवानी, घनश्यामदास भारती,पार्षद जाजन मुलानी, सिद्धु कोहिस्तानी, राजकुमार आसीजा,धर्मदास थावानी, तुलसीदास भूरानी, हितेश कोहिस्तानी, किशनचंद भारती, मुरलीधर तीर्थानी, विष्णुमल गनवानी,पूरण केवलानी, भगवानदास दादवानी, ठाकुरदास गिदवानी,धर्मदास गनवानी,नानकराम मंघवानी, कन्हैयालाल निरंकारी,प्रेमचंद प्रदनानी, बाबूलाल गोरवानी, लक्ष्मण कटारिया,मोहनलाल रोघा,राजू गनवानी,विक्की कटारिया, किशोर बच्चानी, बबन गुरनानी, लेखराज प्रदनानी, हरीश खजनानी, धर्मदास नावानी,हेमंत केवलानी, बबलू लालवानी, देवानंद, चिम्मनलाल रामनानी, इंदु गोरवानी, कन्हैया लाल पमनानी,सोनू कटारिया, घनश्याम बच्चानी, अजित मंगलानी, हिमांशु गुरनानी, रामचंद खतवानी, वासुमल,दिलीप सिंह भाटी,कैलाश निहलानी,योगेश कोडवानी,प्रकाश ओबरानी, आदि सेवादार मौजूद रहे।