खैरथल अनाज मंडी में कपास की आवक हुई कमजोर: पांच-छह हजार पोट आ रही प्रतिदिन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजस्थान की अग्रणी मंडियों में स्थान रखने वाली खैरथल अनाज मंडी में इन दिनों सफेद सोना के नाम से विख्यात कपास की आवक कमजोर होने के बावजूद भी पांच से छह हजार पोट कपास मंडी में आ रही है। जबकि सीजन के समय चालीस से पचास हजार पोट प्रतिदिन आ रही थी।अधिक कपास आने व उठान नहीं होने की वजह से मंडी बंद रखने की नौबत आ गई थी। मंडी व्यापारी सीताराम खंडेलवाल व भीमराज गुप्ता ने बताया कि अब मंडी में राठ व मेवात क्षेत्र की अपेक्षा पड़ोसी प्रांत हरियाणा का माल आ रहा है। मंडी में कपास का भाव 65 सौ से 71 सौ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है। जितनी कपास की उपज इस वर्ष आई है उसने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां आने वाली कपास की खपत भी उतनी हो रही है। व्यापारी राजेंद्र सेठी ( चाचा ) ने बताया कि कपास की आवक अभी भी दो महीने तक आने की संभावना है। वैसे इन दिनों अन्य जिंसों बाजरा,ग्वार की आवक कमजोर हो गई है। अब सरसों की फसल आने के बाद ही मंडी में विशेष रौनक दिखाई देने लगेगी।