अलावडा़ में कलश शोभायात्रा निकाल बांटे पीले चावल: ग्रामीणो ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) भगवान राम के बाल स्वरुप का 22 जनवरी को होने वाले मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखने को लेकर और अपने अपने घरों में दीपोत्सव कर मंदिरों को सजा भजन कीर्तन करने को लेकर अयोध्या से आए पीले चावल वितरक कार्यक्रम को लेकर कस्बा अलावडा में रामलीला ग्राउंड शिव मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा से पूर्व डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए भजन कीर्तन किया गया। उसके पश्चात कलश शोभायात्रा निकाली गई और पीले चावल बांट 22 जनवरी को अपना गांव अयोध्या मानते हुए मंदिरों को सजा भजन कीर्तन करने और अपने अपने घरों में दीपोत्सव कर खुशी मनाने के लिए पीले चावल वितरित किए गए। कलश शोभायात्रा में स्थानीय युवाओं द्वारा पटेबाज़ी के करतब दिखाए गए। और मैन बाजार में श्याम सखा मंडल सदस्यों द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मनोज खंडेलवाल की तरफ से फल वितरित किए गए कलश शोभायात्रा शिव मंदिर से मैन बाजार होते हुए बस स्टैंड, गुरुद्वारा मोड़ होते हुए जुम्मा मस्जिद होते हुए कस्बे के चारों और चक्कर लगा वापिस शिव मंदिर पर समाप्त हुई।
कलश शोभायात्रा में आगे आगे विसम्बर जैन द्वारा सिर पर उठाए रामायण चलते रहे। इस दौरान रिंकू सौनी,जयप्रकाश साहू,बलदेव जांगिड़, कृष्ण कालरा,संजय कालरा, योगेश प्रजापत,हर्षित गेरा, सिद्धार्थ शर्मा,हरेंद्र जैन,जगमोहन सौनी, पुष्पेन्द्र शर्मा, हेतराम प्रजापत, आनंद गोयल,दिनेश शर्मा, शिवम् शर्मा,अंशुल शर्मा,अमित गुल्याणी,तीर्थ गुर्जर, पुष्कर अरोड़ा, श्रीमती सुमन,सरोज, ऊषा,सविता,मिथलेश, कमलेश सहित अनेकों धर्म प्रेमी मौजूद रहे।