गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने लक्ष्मण मंदिर पहुंचकर लक्ष्मण जी महाराज के किये दर्शन
मंदिर मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर ने मंत्री बेढ़म का किया स्वागत
डीग (नीरज जैन) 9 जनवरी - गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शहर के मुख्य बाजार स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर पहुंचकर लक्ष्मण जी महाराज के दर्शन करते हुए लक्ष्मण जी महाराज का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान मंत्री बेढ़म का मंदिर के मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर ने प्रतीक चिन्ह एवं ठाकुर जी का प्रसाद भेंट करते हुए स्वागत किया गया।
इस मौके पर पाराशर ने लक्ष्मण मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी।
पाराशर ने ब्रज की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि ब्रज प्रेम की भूमि है, और काशी ज्ञान की भूमि है, एवं अयोध्या वैराग्य की भूमि है। ब्रज में आकर भक्ति भी स्वयं नृत्य करने लगती है। ब्रज की रज वह रज है कि भगवान ने भी बृज की मिट्टी खाई अपने मुंह में खा कर देखा कि इस मिट्टी में ऐसा कौन सा गुण है। जो मुझको गौलोक धाम से गोकुल तक लेकर आई । ब्रज की भूमि प्रेम की भूमि है।
इस मौके पर वैध नंदकिशोर गंधी,डां जीतेन्द्र सिंह,सुन्दर सरपंच, परमिंदर गुर्जर,सुरेश शर्मा,गोपाल बीडी वाले,नीटू पाराशर,विमलेश धमारी,दाऊ दयाल नसवारिया,लखपत गुर्जर,विष्णु मित्तल,गोरी शंकर पाराशर ,बच्चू सिंह राजपूत,सुनील डंगिया,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।