टांटियावास टोल पर, टोल प्रशासन ने सैकड़ो फर्जी कार्ड किए जप्त
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) एन एच 52 राजमार्ग पर स्थित रामपुरा डाबड़ी ग्राम पंचायत के टांटियावास टोल प्लाजा पर मंगलवार को टोल प्रबंधक महेशकुमार मीणा के सानिध्य मे कार्ड चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे अलग अलग विभागों की डुप्लीकेट आईडी, कलर स्टीकर लगाकर वाहन को निशुल्क टोल पार कर रहे थे, लेकिन टोल प्लाजा प्रबंधन द्वारा असलियत पता की तो फर्जी कार्ड दिखा कर टोल ना देकर गाड़ीया निकल रही थी। टोल मेनेजर अजय व्यास ने बताया कि रोज कई लोग कार्ड दिखाकर टोल फ्री निकल रहे थे तो मंगलवार को कार्ड चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सभी लाइनों में कार्ड चेकिंग की गई तो कई फर्जी कार्ड दिखा टोल फ्री करवा रहे थे।
जब शक हुआ तो ऐसे वाहनों पर टोल प्रबंधन को शक होने पर इनकी जांच की गई तो अधिकतर वाहन में कई विभागों की डुप्लीकेट आईडी व नकली कलर स्टीकर पाएं गयें सैकड़ों फर्जी कार्डो को जप्त कर चौमूं पुलिस को सूचना दी गई। सब से ज्यादा पुलिस विभाग के कार्ड मिले। इसी के चलते सफेद कलर की कार में एक युवक फर्जी पुलिस आईडी व कलर स्टीकर दिखा कर टोल पार करना चाहा तो इन्हें भी रोका गया तो पूरी सच्चाई सामने आ गई और कार्ड किसी दूसरे के नाम से डुप्लीकेट होना बताया। इस वाहन को भी और प्रबंधन द्वारा शुल्क लेकर टोल पार करवाया और कार्ड जप्त किया। वाहन चालक से जब कार्ड को लेकर बात की गई तो संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया जिसको लेकर सैकड़ो कार्ड जप्त किए गए और कार्रवाई के लिए चौमूं पुलिस को सूचना दी गई । इस अभियान में अजय मारवाड़ा, सहित टोल कर्मी मौजूद थे।