कोटपूतली शहर मे शुरू हुई ऑनलाइन CNG गैस सेवा:क्षेत्र का पहला सीएनजी ऑनलाइन पेट्रोल पंप शुरू
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
कोटपूतली क्षेत्र में स्थित मोहिनी फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी गैस की ऑनलाइन सेवा शुरू हो गई। पेट्रोल पंप के संचालक महेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब वाहन चालकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि अब कोटपूतली क्षेत्र में सीएनजी गैस की सुविधा 24 घंटे मिलेगी अब नेशनल हाईवे पर किसी भी वाहन चालक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सीएनजी गैस पंप संचालक महेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप ऑनलाइन होने से सीएनजी गैस का प्रेशर पूरा मिलेगा जिससे गैस भरने में समय कम लगेगा। मोहनी फिलिंग स्टेशन सांगटेड़ा कोटपूतली में ऑनलाइन सीएनजी गैस सेवा का शुभारंभ अवध बिहारी मंदिर के पुजारी श्री नरहरि दास जी महाराज व समाजसेवी मुकेश गोयल ने नोजल का बटन दबा कर किया।इसी के साथ सीएनजी कंपनी टोरेंट गैस के इंजीनियर गौतम कुमार ने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ऑनलाइन सीएनजी सेवा जल्द शुरू की जायेगी। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी पाईपलाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा हैं। मोहिनी फिलिंग स्टेशन के ऑनलाइन सीएनजी गैस सेवा उद्घाटन के शुभ अवसर पर पत्रकार अमित यादव, स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण बंसल,टोरेंट कंपनी से इंजीनियर गौतम कुमार, पेट्रोल पंप के मैनेजर श्याम शर्मा, सीएनजी मशीन ऑपरेटर दीपक सिंह, टेक्नीशियन राहुल यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।